Prayers and Hymns
with the gift of this new day.
Help us to be well and spend wisely
the time which you have given us,
Guide and direct us all through this day,
Help us to be loving and obedient.
Bless our studies which we consecrate to you
Enlighten our minds; strenghten our memories.
And direct our will towards what is right
Grant us to seek the truth always and make us truly wise
- Amen
Grant that we may remember what we have learnt.
We offer you our work and endeavours, our failures and success.
Forgive us, our shortcomings and give us the courage to follow always the path of truth.
Praise Him, in the morning
Praise Him, in the noon time
Praise Him, Praise Him
Praise Him, when the sun goes down
Praise Him, Trust him, Serve Him, Thank Him
-Amen.
Little grains of sand,
Make the mighty ocean
And the beauteous land-2
And the little moments
Humble though they be,
From the mighty ages
of Eternity - 2
So our little errors
Lead the soul away
From the path of virtue
oft in sin to stray - 2
Little deeds of kindness
Little words of love
Make our earth an Eden
Like the heaven above -2
Little seeds of mercy,
Sown by youthful hands
Grow to bless the nations
For in heathen lands -2
-Amen.
In my work and in my play
And inside my heart and mind
Lord give me peace.
Give peace to the world, I pray
Let all quarrels cease today
May we spread Your light and love.
Lord give us peace.
O wonderful love.
So high you can't get over it.
So deep you can't get under it.
So wide you can't get around it.
That they should do to me,
will make me always kind and good
As children ought to be.
Chorus :-
The Golden Rule,
Ha ! that's the rule for me,
To do to others as I would
That they should do to me.
I must not speak an angry word.
I must not tell a lie.
I must not contradict or make,
my little playmates cry.
Ha ! that's the rule for me,
To do to others as I would
That they should do to me.
I must not speak an angry word.
I must not tell a lie.
I must not contradict or make,
my little playmates cry.
इतनी शक्ति हमें देना दाता, मनका विश्वास कमज़ोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे, भूलकर भी कोई भूल हो ना...
हर तरफ़ ज़ुल्म है बेबसी है, सहमा-सहमा-सा हर आदमी है
पाप का बोझ बढ़ता ही जाये, जाने कैसे ये धरती थमी है
बोझ ममता का तू ये उठा ले, तेरी रचना का ये अन्त हो ना...
हम चले...
दूर अज्ञान के हो अन्धेरे, तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
हर बुराई से बचके रहें हम, जितनी भी दे, भली ज़िन्दगी दे
बैर हो ना किसी का किसी से, भावना मन में बदले की हो ना...
हम चले...
हम न सोचें हमें क्या मिला है, हम ये सोचें किया क्या है अर्पन,
फूल खुशियों के बाटें सभी को, सबका जीवन ही बन जाये मधुबन
अपनी करुणा को जब तू बहा दे, करदे पावन हर एक मन का कोना...
हम चले...
हम अन्धेरे में हैं रौशनी दे, खो ना दे खुद को ही दुश्मनी से,
हम सज़ा पाये अपने किये की, मौत भी हो तो सह ले खुशी से,
कल जो गुज़रा है फिरसे ना गुज़रे, आनेवाला वो कल ऐसा हो ना...
हम चले नेक रास्ते पे हमसे, भुलकर भी कोई भूल हो ना...
इतनी शक्ति हमें देना दाता, मनका विश्वास कमज़ोर हो ना...
मन विजय करें,
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें,
हमको मन की शक्ति देना.........................
भेद-भाव अपने दिल से, साफ कर सकें।
दोस्तों से भूल हो तो, माफ कर सकें।
झूठ से बचे रहें, सच का दम भरें।
दूसरों की ................................
हमको मन की शक्ति देना.........................
मुश्किलें पड़ें तो हम पर, इतना कर्म कर,
साथ दें तो धर्म का, चलें तो धर्म पर,
खुद पर हौसला रहे, बदी से ना डरें।
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें।
हमको मन की शक्ति देना.........................
तू करीम, कृष्णा खुदा हुआ
तू ही वाहे गुरु, तू येसू मसीह
हर नाम में तू समा रहा
तू ही राम है ....................
तेरी जात पात कुरान में
तेरा दर्श वेद-पुरान में
गुरु ग्रंथ जी के बखान में
तू प्रकाश अपना दिखा रहा................तू ही
अरदास है कहीं कीर्तन
कहीं रामधूनु कहीं आव्हान
विधि वेद का है ये सब रचन
तेरा भक्त तुझको बुला रहा
तू ही राम है.....................
तू बड़ा मेहरबान तू बखशीश कर
सभी का है तू सभी तेरे
प्रभु मेरे तू बखशीश कर
तेरी मर्जी से ऐ मालिक
हम इस दुनियां में आये है
तेरी रहमत से हम सबने
ये जिस्मो-जान पाये है
तू अपनी नज़र हम पर रखना
किस हाल में है ये ख़बर रखना तेरी है ज़मीं............
तू चाहे तो हमें रखे
तू चाहे तो हमें मारे
तेरे आगे झुकाये सर
खड़े हैं आज हम सारे
ओ सबसे बड़ी ताकत वाले
तू चाहे तो हर आफत टाले
तेरी है ज़मीं.....................
ऐसे हों हमारे करम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हंसते हुए निकले दम
ये अंधेरा घना छा रहा
तेरा इंसान घबरा रहा
हो रहा बेखबर, कुछ न आता नज़र
सुख का सूरज छुपा जा रहा
है तेरी रोशनी में जो दम
तो अमावस को कर दे पूनम
नेकी पर...
जब ज़ुल्मों का हो सामना
तब तू ही हमें थामना
वो बुराई करें, हम भलाई भरें
नहीं बदले की हो कामना
बढ़ उठे प्यार का हर कदम
और मिटे बैर का ये भरम
नेकी पर...
बड़ा कमज़ोर है आदमी
अभी लाखों हैं इसमें कमी
पर तू जो खड़ा, है दयालू बड़ा
तेरी किरपा से धरती थमी
दिया तूने हमें जब जनम
तू ही झेलेगा हम सबके ग़म
नेकी पर...
बड़ा कमज़ोर है आदमी
अभी लाखों हैं इसमें कमी
पर तू जो खड़ा, है दयालू बड़ा
तेरी किरपा से धरती थमी
दिया तूने हमें जब जनम
तू ही झेलेगा हम सबके ग़म
नेकी पर...
Contact Info
- Lalitpur Road, Rajgarh, Jhansi
- +(91) 8417001103, +(91)8417001104, +(91)8417001107
- 70712@cbseshiksha.in
Quick Links
© Copyright 2022-23. Blue Bells Public Schol Jhansi
All
Rights Reserved ®
© Designed. & Maintained by
Global Infotech Solutions®